गांजा तस्करों की तलाश में अपराध शाखा पुलिस उडिसा रवाना
विशाखापट्टणम् से भी तार जुडे होने का रहस्य उजागर
* स्थानीय चेहरे का पर्दा हटाने का प्रयास
* इससे पहले भी अमरावती खेप पहुंचा चुके है
* केवल गांजा पहुंचाने वाले एजंट पकडे गए, बडी मछली की तलाश
अमरावती/ दि. 5- उडिसा से आंध्रप्रदेश वहां से पांढरकवडा, यवतमाल, चांदूर रेलवे मार्ग होते हुए अमरावती शहर में गांजे की खेप पहुंचाने वाले ट्रक को पकडकर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने 52.20 लाख रुपए कीमत का 435 किलो गांजा बरामद किया. मालखेड गार्डन फाटे के पास की गई इस बडी कार्रवाई में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हेै. इसके साथ ही दो कार बरामद की गई. गांजा तस्करी के साथ आंध्रप्रदेश व उडिसा से जुडे है. मुख्य गांजा तस्करों की तलाश में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम रविवार को उडिसा के लिए रवाना हुई है. पुलिस इस गांजा तस्करी से जुडे स्थानीय व्यक्तियों के चेहरे से पर्दा हटाने का प्रयास कर रही है. गिरफ्तार किये गए 4 आरोपी केवल गांजा तस्करी करने वाले एजंट है. अब पुलिस को इससे जुडी बडी मछलियों की तलाश है. गांजा तस्करों ने इससे पहले भी अमरावती गांजे की खेप बुलवाई है.
उडिसा, आंध्रप्रदेश व तमिलनाडू के विशेष क्षेत्र गांजा तस्करी होेने की बात उजागर हेते ही पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने अपराध शाखा पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. शुक्रवार की देर रात वे गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. कडी पूछताछ में गांजे की तीन खेप उडिसा से आंध्रा लाई गई थी. वहां से 50 किलोमीटर अंदर के रास्ते से वह गांजे का वाहन राजमुंद्री परिसर में लाया गया था. वहां वाहन भरा गया, ऐसा सामने आया है. इस दृष्टि से पुलिस अधिकक्षक अविनाश बारगल अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे ने उडिसा व आंध्रप्रदेश के मुख्य गांजा तस्करों पर नजर जमाई है. खास बात यह है कि, ग्रामीण पुलिस ने इस बार आठ कार्रवाई में 1 करोड 2 लाख 28 हजार 885 रुपए का गांजा व वाहन बरामद किये है.
ट्रक चालक को पायलेटिंग करने वाले तस्कर फरार
* गांजे की खेप लाते समय ट्रक के आगे और पीछे एक-एक कार पायलेटिंग कर रही थी. ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है फिर भी उसे दिशा निर्देश देने वाले आरोपी फरार होने में सफल रहे है. अपराध शाखा पुलिस वे आरोपियों की तलाश कर रही है. ट्रक में लाया गया गांजा अमरावती शहर व नेरपिंगलाई ले जाया जा रहा था. माल कहा देना है, इसकी जानकारी पायलेटिंग करने वाले देने वाले थे, ऐसा गिरफ्तार किये गए आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कबुल किया है.
केवल डिलेवरी बॉय गिरफ्तार
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने ऋषिकेश पोहकार (25, रिध्दपुर, तहसील मोर्शी), विक्की युवनाते (20, शिरजगांव कसबा), शेख अरबाज शेख इलियास (19, आजाद नगर, अमरावती) और शेख तौसिफ शेख लतिफ (19, खुर्शिदपुरा अमरावती) इन चारों को गिरफ्तार किया गया है. यह चारों केवल डिलेवरी बॉय है, असली तस्करों की पुलिस को फिलहाल तलाश है.
उडिसा के नक्सली क्षेत्र से तस्करी!
अमरावती समेत राज्य के विभिन्न क्षेत्र में गांजे की खेप उडिसा के नक्सलवाडी क्षेत्र से पहुंचाई जाती है, ऐसा ग्रामीण पुलिस की तहकीकात में उजागर हुआ है. जिले में उस अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह ने नाक में दम कर रखा है. स्थानीय समेत अंतरराज्यीय तस्कर जल्द ही पुलिस के हाथ चढेंगे, ऐसा भी पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने बताया है.