अमरावती

शराब गोदाम पर अपराध शाखा पुलिस ने मारा छापा

1 लाख रुपए कीमत की देशी विदेशी शराब बदामद

* बुटी चौक दर्यापुर में कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
अमरावती/ दि.19– ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर की टीम को गुप्त सूचना मिली कि, दर्यापुर के बुटी चौक परिसर में अक्षय राजेंद्र काले व नितीन भास्करराव पाथरे ने मिलकर पाथरे के घर अवैध तरीके से बनाये गए गोदाम में देशी विदेशी शराब भरकर रखी गई है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर करीब 1 लाख 900 रुपए कीमत की शराब बरामद की. पुलिस ने अक्षय को गिरफ्तार कर लिया. जबकि नितीन पाथरे फरार होने में सफल रहा.
अक्षय राजेंद्र काले (26, बोराला, ह.मु. बुटी चौक, दर्यापुर) यह गिरफ्तार किये गए शराब तस्कर का नाम है. नितीन भास्करराव पाथरे (बुटी चौक, दर्यापुर) यह फरार आरोपी का नाम बताया गया है. पाथरे के निवास स्थान पर बने गोडाउन में पुलिस की टीम ने छापा मारा. घर के बंद बाथरुम में 34 हजार 600 रुपए कीमत की 7 पेटी बॉबी 180 एमएल ऐसे कुल 346 बोतल, 24 हजार रुपए कीमत की 240 बोतल जे.के.देशी दारु, 12 हजार 500 रुपए कीमत की 250 बोतल जे.के.बॉबी, 10 हजार रुपए कीमत की 100 बोतल टेंगोपंच, 10 हजार रुपए कीमत की 100 नग संतरा बॉबी, 4 हजार 800 रुपए कीमत की टेंगोपंच देशी, 1 पेटी इम्पेरियल ब्लू अंगे्रजी शराब, 5 हजार रुपए कीमत की 90 एमएल 50 नग आईबी ऐसे कुल 1 लाख 9 लाख रुपए का माल बरामद किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक, अपर पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्शन मे अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, पुलिस अमलदार सुनील महात्मे, उमेश वाक्पांजर, निलेश डांगोरे, अमोल केंद्र, चालक हर्षद घुसे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button