* अवैध तरीके से हथियार रखने वाले पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
अमरावती/ दि.9– अपराध शाखा पुलिस की टीम ने कल रात 10 बजे से आज तडके 5 बजे तक पुलिस आयुक्तालय के सभी 10 पुलिस थाना क्षेत्र में ऑल आउट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने तडीपार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जुआ अड्डों पर छापा मारा, अवैध तरीकों से हथियार रखने वाले पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. इस तरह 131 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने रातभर कार्रवाई की.
ऑपरेशन ऑल आउट के तहत अपराध शाखा पुलिस ने चलाए इस अभियान में पुलिस आयुक्तालय के सभी डिसीपी, सभी एसीपी, पुलिस थानों के 23 अधिकारी, इसी तरह 103 अमलदारों को शामिल किया गया. ऑल आउट ऑपरेशन के तहत कुल 63 रिकॉर्डधारी आरोपी चेक किये गए. महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत 37 केसेस किये गए. महाराष्ट्र जुआ कानून के अनुसार सात पर मामले दर्ज हुए. 40 तडीपार आरोपियों को जांचा गया. उनमें से 6 तडीपार आरोपियों के खिलाफ दफा 142 के तहत कार्रवाई की गई. धारा 122 के अंतर्गत 4 केस बनाए गए. भारतीय हथियार कानून के तहत 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. 22 पकडवारंट पर तामील की. 18 जमानती वारंट पर भी तामील की गई है. चाहिए वे 6 आरोपी व फरार 17 आरोपी चेक किये. यह अभियान पूरी रात चलता रहा.