गावरानी हाथभट्टी पर क्राइम ब्रॉन्च का छापा
अमरावती /दि.29- स्थानीय फ्रेजरपुरा परिसर अंतर्गत वडाली के परिहारपुरा में गावरानी शराब की हाथभट्टी चलाए जाने की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रॉन्च की यूनिट-2 ने वहां पर छापा मारा और संतोष मोहन बेनीवाल (44, परिहारपुरा) सहित एक महिला को हिरासत में लेते हुए दोनों के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया. साथ ही दोनों की शराब भट्टीयों से गावरानी शराब बनाने के साहित्य सहित 46,600 रुपए का माल बरामद किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत राजे के मार्गदर्शन व क्राइम ब्रॉन्च यूनिट-2 के पीआई राहुल आठवले के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले, पीएसआई राजकिरण येवले, एएसआई राजेंद्र काले, पोहेकां जावेद अहमद व दीपक सुंदरकर, नापोकां गजानन ढेवले व एजाज शहा, पोका चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार एवं चालक पोहेकां गजानन लूटे के पथक द्बारा की गई.