मुंबई से खाली हाथ लौटी क्राइम ब्रान्च की टीम
एमडी ड्रग्ज तस्करी में नहीं मिला कुछ खास
* तीन आरोपियों का आज खत्म हो रहा है पीसीआर
अमरावती/दि.13 – विगत दिनों शहर पुलिस आयुक्तालय की स्थानीय अपराध शाखा ने एमडी ड्रग्ज तस्करी के मामले में बहुत बडी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को 300 ग्राम एमडी ड्रग्ज के साथ गिरफ्तार किया था. जिन्हें अदालत द्बारा पहले 6 मार्च तक, फिर 13 मार्च तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश दिया गया था. इस दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों से कडी पूछताछ की. साथ ही पूछताछ के जरिए मिली जानकारी के आधार पर अन्य कुछ आरोपियों को पकडने हेतु क्राइम ब्रान्च की एक टीम मुंबई भेजी गई. परंतु इस टीम को मुंबई में कोई खास सफलता नहीं मिली. जिसके चलते यह टीम मुंबई से खाली हाथ अमरावती लौट आयी है.
बता दें कि, अमरावती निवासी शोएब अहमद सहित अकोला निवासी खालीदोद्दीन जाकीरोद्दीन व मुंबई निवासी अशफाक अशरफ इन तीन आरोपियों को लोकल क्राइम ब्रान्च ने 300 ग्राम एमडी ड्रग्ज की खेप के साथ गिरफ्तार किया था. पश्चात इस मामले में शेख शहजाद नामक चौथे आरोपी को भी पकडा गया. इन चारों आरोपियों ने पुलिस के सामने एमडी ड्रग्ज तस्करी के धंधे में लिप्त रहने वाले और भी कुछ लोगों के नाम व पते बताए थे. जिनकी तलाश में क्राइम ब्रान्च की टीम तुरंत ही मुंबई रवाना हो गई थी. परंतु मुंबई में रहने वाले आरोपी अपने खिलाफ होने वाली कार्रवाई की भनक लगते ही अंडर ग्राउंड हो गए. जिसके चलते क्राइम ब्रान्च की टीम को मुंबई से खाली हाथ अमरावती लौटना पडा.