अमरावतीमहाराष्ट्र

क्राईम ब्रांच ने दो संदिग्धों को कब्जे में लेकर शुरु की पूछताछ

प्रकरण अलंकार ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर आए बदमाश का आभूषण लेकर भागने का

अमरावती/दि.21– कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले जयस्तंभ से मालवीय चौक के बीच स्थित अलंकार ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर आए व्यक्ति द्वारा 6.13 लाख का सोना लूटने के प्रकरण में अपराध शाखा ने दो संदिग्ध आरोपियों को जांच के लिए हिरासत में लिया है. खबर लिखे जाने तक दोनों संदिग्धों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही थी. इसके साथ ही अपराध शाखा की एक अन्य टीम ने अब तक 150 से ज्यादा जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की है.
उल्लेखनीय है कि, जयस्तंभ मार्ग पर सहकार भवन के पास नितिन पारेख का श्री अलंकार ज्वेलर्स आर्ट नामक प्रतिष्ठान है. शुक्रवार 18 अक्तूबर की दोपहर को 1.30 बजे के दौरान एक ठग ग्राहक बनकर ज्वेलर्स शॉप में पहुंचा और पारेख से कहा कि, उसे अंगूठी खरीदनी है. पारेख ने उस ठग को काफी अंगूठियां दिखाई. ठग ने 4 अंगूठियां अपने हाथों की उंगलियों में पहनी. इस बीच इस ठग ने पारेख को ब्रेसलेट खरीदने की भी बात कही. तब पारेख ने उसे काफी ब्रेसलेट भी दिखाए. इनमें से एक ब्रेसलेट इस ठग ने अपने हाथ की कलाई में बांधा. इसके बाद गुटखा थूकने के बहाने वह दुकान के बाहर आया और पहले से ही दोपहिया लिए तैयार बैठे साथी के साथ फरार हो गया. ग्राहक बनकर आया ठग 4 अंगूठियां व एक ब्रेसलेट सहित कुल 6 लाख 13 हजार का सोना लेकर फरार हुआ था. इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किया था. अपराध शाखा ने भी इस अपराध की जांच शुरु की थी. अपराध शाखा ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध आरोपियों को जांच के लिए हिरासत में लिया है और खबर लिखे जाने तक दोनों संदिग्धों के साथ सख्ती से पूछताछ की जा रही थी. इधर अपराध शाखा की एक अन्य टीम ने अब तक 150 से ज्यादा जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज जांचे है.

Related Articles

Back to top button