अपराध शाखा यूनिट 1 ने पकडे गांजा तस्कर व सोना चोर
शहर पुलिस ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.7 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा यूनिट क्रमांक 1 ने गत रोज दो अलग-अलग कार्रवाईयों में दो गांजा तस्करों सहित एक सोना चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसे लेकर आज शहर पुलिस आयुक्तालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में जानकारी दी गई. इस पत्रवार्ता में पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे उपस्थित थे.
इस पत्रवार्ता में बताया गया है कि, अपराध शाखा यूनिट 1 के अधिकारियों व कर्मचारियों को गाडगे नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि, शेखर गडलिंग नामक व्यक्ति अपने एक साथी के साथ पीडीएमसी अस्पताल के पास गांजा विक्री करने हेतु आ रहा है. जिसके चलते क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के पथक ने पंचवटी चौक के निकट पीडीएमसी अस्पताल के पास अपना जाल बिछाया और शेखर संजय गडलिंग (27, महाजनपुरा, अमरावती) तथा सुनील सुधाकर वानखडे (39, अडगांव, तह. मोर्शी) को पूछताछ हेतु रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 26.145 ग्राम गांजा व अन्य साहित्य बरामद हुए. जिनकी कीमत 5,32,900 रुपए आकी गई है. जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 22 व 29 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया.
इसी तरह एक अन्य कार्रवाई के तहत नागपुरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के घर से चोरी के मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने जब्बार खान रउफ खान (27, अंसारनगरवाडी) को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 60 हजार रुपए मूल्य का 9.950 ग्राम सोना भी बरामद किया गया. साथ ही आरोपी द्वारा अपना अपराध कबूल किये जाने के चलते उसे नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया.
यह दोनों कार्रवाईयां शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर व सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे व अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा क्राइम ब्राँच यूनिट 1 के पीआई गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, योगेश इंगले व अनिकेत कासार, पोहेकां फिरोज खान, सतीश देशमुख, अजय मिश्रा, पोकां नाजीमोद्दीन सैय्यद, विकास गुडधे, संग्राम भोजने, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, योगेश पवार, उमेश बानूबाकोडे, किशोर खेंगरे व रोशन माहुरे के पथक द्वारा की गई.