-
गंभीर अपराध कम और डिटेक्शन बढा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल घोषित लॉकडाउन में कानून व सुव्यवस्था की स्थिति संभालने के साथ ही पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के उपाय कारगर साबित हो रहे है. उनके बंदोबस्त नियोजन के कारण शहर में अपराधों का ग्राफ इन दिनों घट चुका है. वहीं शहर में लॉकडाउन के 3 महिने में केवल क्राईम ग्राफ ही नहीं घटा बल्कि संगीन अपराधिक घटनाओं की संख्या भी कम होने के साथ साथ विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 75 प्रतिशत डिटेक्शन बढ चुका है.
शहर पुलिस आयुक्तालय से प्राप्त आंकडों के अनुसार 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में 3 हत्याएं और 6 जानलेवा हमले के मामले दर्ज हुए, वहीं 14 दुष्कर्म, 10 लूटपाट, 2 चेन स्नैचिंग और 41 बडी चोरी और 185 अन्य चोरियों के घटनाओं की नोंद हुई है. इसके साथ ही 13 सामुहिक हमले, 63 छेडछाड, 13 धोखाधडी के मामले सहित 10 थाना अंतर्गत 709 मामले दर्ज किये गए है. जबकि पिछले वर्ष 2020 में 3 माह की बात करे तो पता चला है कि 2020 में मार्च माह तक कुल 5 हत्याए, 9 प्राणघातक हमले, 17 दुष्कर्म, 79 लूटपाट, 5 चेन स्नैचिंग, 48 बडी चोरी, 199 अन्य चोरियां, 21 सामुहिक हमले, 13 जालसाजी सहित 825 अपराधिक मामले शहर पुलिस आयुक्तालय में दर्ज किये गए थे. पिछले वर्ष डिटेक्शन का ग्राफ भी 68 प्रतिशत था. जबकि इस वर्ष दर्ज मामलों में 71 फीसदी डिटेक्शन हुआ है. इन आंकडों से पता चलता है कि लॉकडाउन में कडे बंदोबस्त व नियोजन से इस वर्ष क्राईम ग्राफ कम हुआ है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में शहर पुलिस नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा के साथ ही कोरोना संक्रमण से उन्हें बचाने के लिए काफी मेहनत कर रही है.
-
तीन महिने का तुलनात्मक क्राईम आंकडा
वर्ष 2020 2021
हत्या 05 03
हत्या का प्रयास 09 06
दुष्कर्म 17 14
लूटपाट 19 10
चेन स्नैचिंग 05 02
बडी चोरी 48 41
अन्य चोरी 199 185
दंगा 21 13
धोखाधडी 44 13
छेडछाड 73 63