अमरावती/ दि. 2- शहर में लगातार पॉकेट मारी की घटनाएं सामने आ रही है. इसी तरह राजापेठ बस स्टैंड पर बस में चढते समय बुलढाणा का एक व्यक्ति के जेब से मोबाइल चोरी हो गया था. राजापेठ पुलिस ने अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की. सायबर पुलिस की सहायता व गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने चांदुर बाजार के ताजनगर में रहनेवाले शातिर पॉकेट मार चोर आरिफ खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से ओपो कंपनी का 17 हजार 500 रूपए का मोबाइल भी बरामद करने में सफलता हासिल की है.
आरिफ खान अफरोज खान (28, ताजनगर, तह. चांदुर बाजार) यह गिरफ्तार किए गए कुख्यात पॉकेट मार चोर का नाम है. 2 मार्च को शिकायतकर्ता गजानन देवीदास ठाकरे(58, बुलढाणा) ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे राजापेठ बस स्टैंड पर बस पकडने गए. बस में चढते समय किसी अज्ञात चोर ने उनकी जेब से 17 हजार 500 रूपए कीमत का ओपो कंपनी का मोबाइल चुरा लिया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरू की. इस दौरान राजापेठ पुलिस ने सायबर सेल की सहायता से तकनीकी जानकारी हासिल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर चांदुरबाजार तहसील के ताजनगर में रहनेवाले आरिफ खान नामक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन मेें राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे, सायबर सेल के पुलिस निरीक्षक सहारे, छोटेलाल यादव, सागर सरदार, निलेश गुल्हाने, दिनेश भिसे, विकास गुलदे, पंकज गाडे, नरेश मोहरी के दल ने की.