अमरावतीमहाराष्ट्र

असोसिएशन गर्ल्स स्कूल में क्रीमि नाशक दिन मनाया

अमरावती/दि.6– स्थानीय चांदनी चौक स्थित उर्दू एज्युकेशन असोसिशएन व्दारा संचालित असोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल में क्रीमि नाशक दिन मनाया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर मनपा उपायुक्त शिल्पा नाईक मौजूद थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में स्वास्थ अधिकारी डॉ. काले, मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम वैद्यकीय अधिकारी डॉ. निगार खान, पर्यवेक्षक खडसे तथा स्वास्थ विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित थे.
प्रारंभ में स्कूल के मुख्याध्यापक कमर जमील, उपमुख्याध्यापिका डॉ. इशरत जबीन, सुपरवाईजर अनिस खान पठान, मो. मोहसीन इकबाल ने मान्यवरों का पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया. कक्षा पांचवी से दसवीं की छात्राओं को क्रीमि नाशक गोलियों का वितरण किया गया. प्रास्ताविक डॉ. निगार खान ने किया. कार्यक्रम का संचालन मोहसीन इकबाल ने किया. इस समय छात्राओं को क्रीमि नाशक गोलियां खिलाकर उनका मार्गदर्शन किया. इस समय स्कूल के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

Back to top button