अमरावती/ दि.9 – ज्ञापन लेकर पहुंचे ओबीसी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण गाढवे ने पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर को देख लेने की धमकी दिये जाने का मामला उजागर हुआ है. जिससे पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने थानेदार से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया है कि मेरी और जिलाधिकारी की जान को कुछ भी होता है तो इसके लिए गाढवे जिम्मेदार रहेंगे. इसके बाद गाडगे नगर पुलिस ने प्रवीण गाढवे को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर की उपस्थिति में जिलाधीश कार्यालय में जायजा बैठक आयोजित की थी. बैठक के बाद पालकमंत्री ठाकुर व जिलाधीश पवनीत कौर सभागृह से बाहर निकले. वहीं पालकमंत्री अपनी कार की ओर बढ रही थी तभी कुछ लोग उन्हें निवेदन देने पहुंचे. निवेदन में उल्लेख किया गया था कि पिछले एक माह से एसटी कर्मचारियों का हडताल जारी है. आप सरकार के रुप में इस मामले में कदम उठाते हुए हल निकाले, ऐसी मांग का निवेदन के माध्यम से की थी. निवेदन देते समय प्रवीण गाढवे ने पालकमंत्री से उंची आवाज में बात कहीं. तब कुछ समय के लिये मामला बिगड गया था, लेकिन पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने तुरंत गाडगे नगर पुलिस थाने के थानेदार आसाराम चोरमले को इस मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी गाढवे के खिलाफ धारा 504 व प्रतिबंधात्मक कानून के तहत कार्रवाई करते उसे उसे गिरफ्तार किया है.