अमरावती

ससुरालवालों के खिलाफ दायर प्रताडित करने का अपराध खारिज

पति-पत्नी के बीच हुई आपसी सुलह

अमरावती/ दि.9 – खामगांव सिटी पुलिस थाना क्षेत्र में शिकायतकर्ता महिला ने पति आशिष, ससुर श्रीराम, सास शिला मकेश्वर, ननद स्नेहल खरात, ममेरा ससुर अशोक गायकवाड के खिलाफ शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताडित करने का अपराध दर्ज किया था. पति आशिष की ओर से एड. सपना जाधव के माध्यम से मुंंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने अपराध खारिज करने की याचिका दायर की गई. पति-पत्नी में आपसी समझौता होने पर अदालत ने अपराध खारिज करने का आदेश जारी किया.

Back to top button