अमरावती

चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज

मामला युवक की मृत्यु का

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – यवतमाल जिले के दारव्हा में रहने वाले शेख इरफान शेख शब्बीर (30) की पुलिस की मारपीट में मृत्यु हो गई थी. इस मामले में सीआईडी ने जांच के बाद चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है. हत्या का मामला दर्ज किये गए पुलिस कर्मियों में पुरुषोत्तम बावणे, संजय मोहतुरे, सचिन जाधव, शब्बीर पप्पुवाले का समावेश हैं.
बता दें कि, बीते 6 जुलाई को दारव्हा के तीन युवकों को कुछ कारणों के चलते पुलिस ने कब्जे में लिया था. उनमें से शेख इरफान शेख शब्बीर की तबीयत पुलिस थाने में बिगड जाने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. उपचार के दौरान उसकी मृत्यु होने की जानकारी रिश्तेदारों को मिलते ही संतप्त रिश्तेदारों की भीड ने पुलिस थाने पर पथराव किया. जिसमें सरकारी वाहन का नुकसान हुआ. वहीं अनेक पुलिस कर्मचारी भी जख्मी हुए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधिक्षक डॉ.दिलीप भुजबल ने दारव्हा पहुंचकर हालातों का ब्यौरा लिया व अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया. पुलिस व्दारा की गई मारपीट में ही भाई की मृत्यु होने की शिकायत दारव्हा पुलिस थाने में मृतक के भाई शेख जाबीर शेख शब्बीर ने दर्ज कराई थी. उसने शिकायत में जमादार बावणे, सचिन जाधव, संजय मोहतुरे, शब्बीर पप्पुवाले इन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए उनपर कार्रवाई करने की मांग की थी. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला सीआईडी को सौंपा गया था. सीआईडी के पुलिस उपअधिक्षक अजय परमार के नेतृत्व में सीआईडी की टीम ने जांच की. इसमें चार पुलिस कर्मचारी शेख इरफान की मृत्यु के लिए जिम्मेदार होने की बात सामने आयी. इसके बाद दारव्हा पुलिस थाने में धारा 302, 323, 34 के तहत पुलिस हवालदार पुरुषोत्तम बावणे, पुलिस नाईक सचिन जाधव, पुलिस हवालदार संजय मोहतुरे और पुलिस नाईक शब्बीर पप्पुवाले के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. मामले की जांच सीआईडी की पुलिस निरीक्षक दीप्ती जोशी कर रही है.

Related Articles

Back to top button