अमरावती

शहर में 9 लोगों पर बिजली चोरी के अपराध दर्ज

महावितरण कर्मचारी ने दर्ज कराई शिकायत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – शहर के राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में अलग-अलग लोगों व्दारा बिजली चोरी किये जाने का मामले सामने आया है. महावितरण के कर्मचारी की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार महावितरण के कर्मचारी प्रितेश माखोडे 30 सितंबर को माता खिडकी परिसर में बिजली बिल वसूली के लिए पहुंचे थे. इस समय परिसर में रहने वाले विजय प्रधान के घर की जांच करने पर बिजली मीटर में छेडछाड करने की बात पता चली. आरोपी विजय प्रधान ने बिजली मीटर में सर्विस वायर पर हुक डालकर घरेलू उपयोग के लिए बिजली चोरी करते पाया गया. इसी तरह अंबागेट में जाकर उमेश सिस्ते के घर में भी विद्युत मीटर में छेडछाड करने की बात पता चली. इसी तरह प्रवीण रोकडे, सराफा बाजार निवासी विकास गायकवाड, माता खिडकी निवासी नरेश खडसे, अंबादास खंडारे, नवीन लांडगे, अंबागेट निवासी राजेश बथरनुल और माता खिडकी निवासी चंदू सोनटक्के के खिलाफ राजापेठ थाने में जाकर विद्युत मीटर में छेडाछाड कर बिजली चोरी की शिकायत दर्ज कराई. राजापेठ पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ धारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button