अमरावती

वनपाल महल्ले के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज

एन्काउंटर का डर बताकर पशु पालक से मांगी थी फिरौती

दो माह पूर्व धारणी के जंगल में डर के मारे भागे व्यक्ति की कुएं में गिरकर हुई थी मौत
धारणी-/ दि.26 धारणी के समीप जिरापानी फॉरेस्ट नाका परिसर में दो माह पूर्व टाटा एस वाहन में बैलजोडी लेकर जा रहे अकोट के एक व्यक्ति को एन्काउंटर करने की धमकी देकर फिरौती मांगने से घबराए दो व्यक्ति रात के अंधेरे में जंगल की तरह भागे थे. उसमें से एक व्यक्ति कुएं में गिर गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. उस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने वनपाल महल्ले समेत 4 लोगों के खिलाफ फिरौती मांगने, धमकी देने सदोष मनुष्यवध की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
बता दे कि, बीते 30 जुलाई की रात 8 बजे अकोट तहसील मार्ग स्थित बडालावा गांव निवासी मो. शकील मो. मुमतेजर व मो अकिल पटेल धारणी के बाजार में बैल खरीदने के लिए आये थे. बैलजोडी खरीदकर टाटा एस दोनों वापस अकोट लौट रहे थे. इस दौरान वनपाल महल्ले ने हिरापानी फारेस्ट नाके पर वाहन रोककर गौवंश तस्करी का आरोप लगाया. साथ ही बैलजोडी छुडाने के नाम पर 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी. कुछ देर बात एक निजी वाहन में तीन लोग वहां आये. वनपाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर शकील व अकिल पर रिवॉल्वर से एनकाउंटर करने का डर बताया. दोनों अपनी जान बचाने के िए अंधेरे में जंगल की ओर भाग. ऐसे में कुआ न दिखाई देने के कारण दोनों कुएं में जा गिरे. अकील जैेसे-तैसे अपनी जान बचाकर बाहर निकला और गांव पहुंच गया. शकील की कुएं में गिर जाने के कारण मौत हो गई थी. दूसरे दिन अकील परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंचा. शकील के लापता होने की शिकायत देने के बाद हिरापानी नाका परिसर में तलाश शुरु की. इस बीच कुएं में शकील की लाश दिखाई दी. परिजनों ने वनकर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की. शिकायत के बाद भी दो माह तक पुलिस जांच करती रही. आखिर वनपाल महल्ले सहित चार लोगों के खिलाफ दफा 385, 304 (अ),504, 34 के तहत अपराध दर्ज किये जाने से वन विभाग में खलबली मच गई.

 

Related Articles

Back to top button