अमरावती

महिला पुलिस कर्मचारी के साथ बहस करने पर अपराध दर्ज

अमरावती/दि. १७– यातायात शाखा की महिला पुलिस कर्मचारी के साथ पंचवटी चौक में बहस करनेवाले के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया तथा उनके भाई के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. राज गायीराम खियानी (४६) व रामचंद्र गायिराम खियानी (५६) दोनों रामपुरी कॅम्प निवासी ऐसा अपराध दर्ज होनेवाले के नाम है.
यातायात शाखा की महिला कर्मचारी गुरूवार की सायंकाल पंचवटी चौक में ड्यूटी करते समय राज खियानी यह बिना नंबर की प्लेट की वाहन तेज गति से ले जाते समय महिला कर्मचारी ने उसे रोककर नंबर प्लेट संबंध में पूछताछ की. तब राज ने महिला कर्मचारी के साथ बहस करने लगे व कर्मचारी का हाथ पकड़कर कार्रवाई करने से इनकार किया. जिसके कारण कुछ समय के लिए पंचवटी चौक में हलचले हो गई थी. यातायात शाखा व गाडगेनगर पुलिस ने यह जानकारी मिलते ही पुलिस का ताफा घटनास्थल पहुंचा व राज खियानी को हिरासत में लेकर गाडगे नगर पुलिस थाने में लाया. उस समय राज का बड़ा भाई रामचंद्र खियानी को गाडगेनगर थाने में बुलाया. थाने में आते ही रामचंद्र खियानी ने थाने के परिसर में पुलिस से बहस की कि मेरे भाई पर क्यों कार्रवाई कर रहे हो. ऐसा कहकर देख लेेंगे कहकर धमकी दी. गाडगेनगर पुलिस ने महिला कर्मचारी की शिकायत से राज खियानी के खिलाफ सरकारी काम में अडचने डालने का अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button