अमरावतीमुख्य समाचार

इंडिका वाहन से गौवंश ले जा रहे लोगों पर अपराध दर्ज

फ्रेजरपुरा पुलिस ने टाटा विस्टा वाहन से छुडाया दो गौवंश को

अमरावती/दि.३०-फ्रेजरपुरा पुलिस ने मंगलवार को गौवंश की तस्करी करनेवाले लोगों पर अपराध दर्ज कर लिया है. इस दौरान फ्रेजरपुरा पुलिस ने पोहरा ग्राम के पास खडे टाटा विस्टा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पिछली सीट पर दो गाय व एक बछडा बंधा हुआ था. इस गौवंश को छूडाकर दस्तुरनगर के गौरक्षण में भेज दिया. वहीं फरार वाहन चालक और उसके दो साथियों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार सोमवार २९ नवंबर की रात ९ बजे से ३० नवंबर की सुबह ९ बजे के दौरान फ्रेजरपुरा थाना परिसर में पुलिस कांस्टेबल शेखर व उनका स्टाफ मोबाईल वैन से पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान सीआर वैन क्रमांक १ के कर्मचारी यशवंत बायस्कर ने फोन पर जानकारी दी कि पोहरा गांव से १०० मीटर दूरी से अमरावती रोड पर एक सफेद रंग की टाटा विस्टा वाहन तेज गति से गुजर रही है. उसे रोकने का प्रयास करने पर तीन लोग अपना वाहन छोडकर भाग गए है. इसीलिए उन पर संदेह होने से वाहन की तलाशी ली गयी. इस समय वाहन में दो गाय दिखाई दी, इन दोनों गाय के पैर रस्सी के कसकर बांधे हुए थे. यहां पर एक सफेद कलर की टाटा विस्टा नंबर एमएच-०४ जीडी-१८५० दिखाई दी. इस वाहन की पिछली सीट पर दो गायों को कोई भी चारा-पानी ना देते हुए उनके पैरों को रस्सी से बांधे रखा हुआ था और दोनों गाय को काफी कु्ररता से ले जाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों गाय को वाहन से बाहर निकाला और एक गाय के बछडे को भी छुडाया. इस कार्रवाई में पुलिस ने गाय व वाहन सहित ७० हजार रुपयों का मामल जब्त किया. इसके बाद वाहन से छुडाए गए गौवंश को दस्तुरनगर के गौरक्षण संस्थाा में भेज दिया गया. वहीं फ्रेजरपुरा पुलिस ने फरार गाडी चालक व उसके दो साथियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button