अमरावती

सडक दुर्घटना के मामले में 27 माह बाद अपराध दर्ज

तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र के व्यापारी की कार को ट्रक ने मारी थी टक्कर

तिवसा/ दि. 23- मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर में रहने वाला एक व्यापारी नागपुर की ओर से अमरावती की तरफ आ रहा था. इस समय फरवरी 2020 में एक ट्रक ने उसकी कार को जोरदार टक्कर मारी. इस दुर्घटना में व्यापारी की पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गयी थी. इसके बाद कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था. इस वजह से पुलिस थाने में शिकायत नहीं दी गई. करीब सव्वा दो वर्ष याने 21 मई 2022 को इस व्यापारी ने तिवसा पुलिस थाने में ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
नवनीत नरसिंहदास काबरा (60, गाडरवारा, नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश) यह शिकायतकर्ता व्यवसायी का नाम है. नवनीत काबरा 22 फरवरी 2020 को नागपुर से अमरावती की ओर से कार से आ रहे थे. शाम 4.30 महामार्ग पर तलेगांव से तिवसा के बीच ट्रक ने कार को टक्कर मारी थी. इस दुर्घटना में व्यापारी की पत्नी गंभीर रुप से घायल हुई थी. अब करीब 27 माह बाद उस मामले में अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button