अमरावती

शहर के 21 बिजली चोरों पर अपराध दर्ज

महावितरण ने तीन दिन में 47 जगह मारा छापा

अमरावती/दि. 7 – बिजली बिल वसूली के साथ ही बिजली चोरी रोकथाम के लिए महावितरण व्दारा अभियान चलाया जा रहा है. बीते तीन दिनों में महावितरण की टीम ने 47 जगह छापा मारकर चोरी उजाकर की है. 11 लाख 72 रुपए की बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ है. बिजली चोरी की रकम के साथ जुर्माने की राशि नहीं भरने वाले 21 लोगों के खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज किया गया हैं.
अमरावती शहर के महावितरण उपविभाग क्रमांक-1 में विद्युत भवन, गाडगे नगर तथा रहाटगांव परिसर का समावेश हैं. नवसारी, वडाली, कैम्प, रुख्मिणी नगर, उपविभाग क्रमांक-2 में भाजीबाजार, बुधवारा, कॉटन मार्केट, हनुमान नगर, जवाहर गेट, कडबी बाजार, राजकमल तथा उपविभाग-3 में एमआईडीसी, अकोली, बडनेरा, नवाथे, पन्नालाल नगर, राजापेठ, शंकर नगर, दशहरा मैदान परिसर का समावेश हैं. इन दिनों बिजली चोरी करने वाले मीटर में रिमोट कंट्रोल लगाने, मीटर में छेद कर रजिस्टंट डालने, मीटर की गति कम करने, मैग्नेट का उपयोग करने, मीटर बायपास करने, कार के आंकडे डालने जैसे हथकंडे अपनाते है.
महावितरण के शहर कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 11 लाख 72 हजार रुपए की बिजली चोरी पकडी है. उपविभाग-3 में 14 स्थानों पर 12514 युनिट बिजली चोरी पकडी है. 1.88 लाख की बिजली चोरी पर 36 हजार रुपए समझौता शुल्क बिजली चोरों को भरना पडेगा.उपविभाग-1 में दो स्थानों पर 6657 युनिट ऐसे 40 हजार रुपए कीमत की बिजली चोरी होने की बात अभियंता काटकर ने बताई. बिजली चोरी के मामले में अवसर के रुप में ग्राहकों को समझौता शुल्क भरकर अवसर दिया जाता है, लेकिन दूसरी बार बिजली चोरी करते पकडे जाने पर सीधे अपराध दर्ज किया जाता है. चोरी का मामला साबित होने पर 3 वर्ष की जेल व 30 हजार रुपए दंड का प्रावधान हैं.

Back to top button