अमरावती/दि.12 – शहर में कोरोना महामारी से प्रभावित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढती जा रही हैं. इस वजह से शहर पुलिस व्दारा कडी कार्रवाई की जा रही है. दिनभर बगैर मास्क लगाए घुमने वाले 22 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की हैं.
शहर में कोरोना के साथ ओमिक्रॉन के मरीज भी मिले हैं. जिसके कारण पुलिस ने पांच से अधिक व्यक्तियों को एकसाथ घुमने में बंदी लागू की हैं. जमावबंदी के आदेश जारी किये है. रात के समय विशेष पेट्रोलिंग शुरु करने के साथ ही कुछ स्थानों पर नाकाबंदी की गई. आवागमन करने वाले लोगों से पूछताछ कर छोडा जा रहा है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दिनभर बगैर मास्क के घुमने वाले लोगों के खिलाफ दफा 188 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की. रोजाना शहर पुलिस की ओर से बगैर मास्क पहने घुमने वाले 25 से 30 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार से शहर में शाम के वक्त घुमने वाले लोगों की भीड कम हो गई है. पुलिस की कार्रवाई के चलते होटल की ओर से मुंह फेर दिया है. रात 9 बजे के बाद होटल में ग्राहकों की भीड नहीं दिखाई दे रही. शहर में पुलिस व्दारा कार्रवाई होने के कारण कुछ लोग शहर के बाहर जाकर मौजमस्ती करते है. परंतु पुलिस ने सोमवार की रात नागपुर रोड स्थित वृंदावन होटल व लाली होटल के मालक समेत होटल में बैठे ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई की. इस वजह से रात में होटल में जाने वाले ग्राहकों की संख्या भी कम हो रही है.