अमरावती

भाजपा के ३० कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज

विद्युत भवन कार्यालय पर किया था आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – गाडगेनगर पुलिस थाना अंतर्गत विद्युत भवन कार्यालय पर महावितरण कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर आंदोलन किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों सहित ३० कार्यकर्ताओंं पर गाडगेनगर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज किया गया.
पूर्व पालकमंत्री तथा भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.अनिल बोंडे के नेतृत्व में आंदोलन किया गया था. इस समय ऊर्जामंत्री का प्रतिकात्मक पुतला जलाकर काले झंडे दिखाए गये थे. जिसमें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, देवकुमार बुरंगे, बादल कुलकर्णी, राजेश कुलकर्णी, राजेश पाठक, सुमित पवार, अतुल गोले सहित ३० कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button