अमरावती/दि.15 – जिले में पिछले वर्ष 22 बाल विवाह शासन ने रोके. इसमें 7 मामलों में करीब 25 से 30 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. अन्य 15 बाल विवाहों में लडकी की मां, पिता का समुपदेशन कर और अन्य संबंधितों को कानूनी चेतावनी देते हुए बाल विवाह रोका गया.
जिले में कोरोना काल में बाल विवाह का स्तर ज्यादा बढ गया. उसे रोकने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार, गुटविकास अधिकारी, ग्रामसेवक, पटवारी, अंगणवाडी सेविका और जिला बाल विकास प्रतिबंधक समिति समेत पुलिस पटेल, सरपंच को भी बाल विवाह रोकने के लिए सूचना दी गई थी. बाल विवाह होता हुआ दिखाई दे तो जिला महिला व बाल विकास अधिकारी कार्यालय इसी तरह चाईल्ड लाइन के 1098 क्रमांक व पुलिस थाने में भी जनता शिकायत कर सकती है.
तहसील निहाय रोके बाल विवाह
तहसील बाल विवाह
अमरावती 06
भातकुली 01
दर्यापुर 01
अचलपुर 03
अंजनगांव 02
धामणगांव 02
तिवसा 01
नांदगांव खं. 02
चिखलदरा 01
मोर्शी 02