अमरावती- दि.26 गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट के सामने शिवसैनिकों ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन कर बगैर अनुमति लिये सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए चटनी-भाकर आंदोलन किया था. इसपर पुलिस ने करीब35 शिवसैनिकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
सुनील खराटे, श्याम देशमुख, सुधीर सूर्यवंशी, पराग गुडधे, ज्ञानेश्वर धाने पाटील, सुनील राउत, बाला तलोकार, विजय ठाकरे, पवन दलवी, विकास शेलके, प्रवीण हरमकर, आशिष धर्माले, श्याम धाने पाटील, स्वराज ठाकरे, मनोज कडू, दो महिला व अन्य 15 से 20 इन शिवसैनिकों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने दफा 135 के तहत अपराध दर्ज किया है. गाडगे नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना उध्दव ठाकरे पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के मेन गेट के सामने आये. राशन वितरित न किये जाने के कारण जोरदार नारेबाजी कर चटनी-भाकर खाने के बाद निषेध किया गया. 50 खोके एकदम ओके शिंदे-फडणवीस सरकारचं करायचं काय? खाली मुंडके वर पाय जैसे नारे लगाए गए. आंदोलनकर्ताओं ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन कर किसी तरह की अनुमति न लेते हुए निषेधात्मक आंदोलन किया. इसपर उपरोक्त शिवसैनिकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु की है.