अमरावती

बडनेरा के 6 चिकन विक्रेताओं पर अपराध दर्ज

लॉकडाउन में दुकानें खोलकर कर रहे थे व्यवसाय

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.३ – बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत इतवारा बाजार परिसर में चिकन मार्केट है. किंतु लॉकडाउन के दौरान केवल जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें शुरु रखने के आदेश दिये गए है. जिलाधिकारी के आदेश में जीवनावश्यक वस्तुओं में चिकन सेंटर का समावेश नहीं है. बावजूद इसके चिकन सेंटर की दुकान शुरु रखने के मामले में कल बडनेरा पुलिस थाने में आठवाडी बाजार के 6 चिकन विक्रेताओं पर अपराध दर्ज किया गया है. जिसमें अमन चिकन सेंटर, विदर्भ चिकन सेंटर, रऊफ चिकन सेंटर नूर चिकन सेंटर, न्यू ताज चिकन सेंटर, उमर चिकन सेंटर आदि के मालिकों के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. यह कार्रवाई बडनेरा के पुलिस उपनिरीक्षक मारोडकर ने की है.

Back to top button