फिर से अनिल बोंडे व तुषार भारतीय पर अपराध दर्ज
मामला राजकमल चौक पर भडकाऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने का

अमरावती/दि.18 – बीते शनिवार को हुई हिंसक वारदातों के बाद पुलिस थानों में अब तक दर्जनों शिकायतें दाखिल किये गए है. वहीं भाजपा नेताओं के खिलाफ आंदोलन आयोजित करने के कारण अपराध दर्ज किये गए थे. हाल की घडी में भाजपा नेता पूर्व विधायक अनिल बोंडे व सत्तापक्षी नेता तुषार भारतीय के खिलाफ आंदोलन आयोजित करने व राजकमल चौक पर भडकाऊ भाषण देकर हिंसा को बढावा देने के कारण विविध धाराओं तहत दूसरा अपराध भी दाखिल किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी व हिंदू संगठन की ओर से शनिवार को अमरावती बंद का ऐलान किया गया था. इस दरमियान पुलिस का कडा बंदोबस्त भी लगाया गया था. ऐसे में भाजपा के कई नेता इकट्ठा हुए लोगों को नियंत्रित कर रहे थे. तभी भाजपा के सत्तापक्ष नेता तुषार भारतीय ने पुलिस विभाग पर उंगली उठाते हुए भडकाऊ भाषण कर जमा भीड को उकसाया. यहीं नहीं तो पूर्व विधायक अनिल बोंडे ने भी भडकाऊ भाषण दिया. इसी कारण लोगों में बदले की भावना उत्पन्न हुई और राजकमल चौक पर तोडफोड, आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस थाने में विगत मंगलवार की देर रात पूर्व विधायक डॉ.अनिल बोंडे व भाजपा सत्तापक्ष नेता तुषार भारतीय के खिलाफ दफा 295 (अ), 153, 153 (अ) (ब), 505 (अ) (ब) (2), 298 के तहत अपराध दर्ज किया गया. वहीं दो दिन पहले ही सिटी कोतवाली थाने में पूर्व विधायक अनिल बोंडे व तुषार भारतीय के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था. उन्हें इस मामले में जमानत भी मिली थी, लेकिन चार दिन के अंदर ही भाजपा के दोनों नेताओं ने भडकाऊ भाषण देकर जमा भिड को उकसाने के कारण दोनों के खिलाफ दूसरा अपराध दर्ज किया गया है.