कांग्रेस, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज
भाजपा के खिलाफ रास्ते पर उतरकर किया था आंदोलन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १९ – पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर (Foster Minister Ed Yashomati Thakur) को अदालत ने एक मामले में दोषी करार दिया. पालकमंत्री के इस्तिफे के लिए भाजपा ने किये आंदोलन के जवाब में रास्ते पर उतरकर आंदोलन करने वाले युवक कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया है. पंकज विश्वासराव मोरे, विक्रम नरेशचंद ठाकरे, सागर प्रमोदराव देशमुख, सागर प्रकाशराव यादव, निलेश सुरेशराव गुहे, सागर ज्ञानेश्वरराव कलाणे समेत युवक कांग्रेस और एनएसयूआई के २० से २५ कार्यकर्ताओं ने राजकमल चौक स्थित सिताराम बाबा मार्केट के सामने दोपरह २ बजे निषेध आंदोलन किया. भारतीय जनता पार्टी के चिन्ह कमल को पैर से तोडकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य नेताओं के खिलाफ व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की थी. जिले में कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए महामारी कानून लागू है. जनता को इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया है. मगर इस आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए संबंधितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.