आदिवासी युवक की मौत के मामले में ठेकदार व मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज
मामला केशव विहार लेआउट का
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन अंतर्गत भातकुली रोड पर स्थित केशव विहार में फिलहाल एक लेआउट का काम शुरु है. यहां शुरु रहने वाले निर्माण कार्य पर आदिवासी बहुल मेलघाट के कुल 16 मजदूर पिछले कुछ दिनों से कार्यरत है. इनमें से चिखलदरा तहसील के मोरगड निवासी 22 वर्षीय अर्जुन अरुण जांबेेकर नामक मजदूर की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. इस मामले में खोलापुरी गेट पुलिस ने लेआउट के मालिक अनुप साहू और ठेकेदार पंकज पवार के खिलाफ धारा 304 अ के तहत अपराध दर्ज किया है. हालांकि दोनों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
जानकारी के अनुसार भातकुली रोड पर केशव विहार में अनुप साहू नामक व्यक्ति का लेआउट है. इस लेआउट में निर्माण कार्य का ठेका पंकज पवार नामक व्यक्ति को दिया गया है. वह यहां बनाई गई नाली में जमा पानी में मोटर लगाकर पानी का इस्तेमाल बांधकाम के लिए कर रहा है. आरोप है कि इस निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार ने अवैध तरीके से थ्री फेस का कनेक्शन लिया था. निर्माण कार्य पर पानी डालते समय अचानक अर्जुन जांबेकर को बिजली का करंट लगा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. खोलापुरी गेट पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और अर्जुन जांबेकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल भेज दिया. अब इस मामले में खोलापुरी गेट पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, लेकिन उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है.