जिला तैलिक समिति के अध्यक्ष व तीन संचालकों पर अपराध दर्ज
राजेश शिरभाते ने फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज कराई शिकायत
अमरावती/दि.23- जिला तैलिक समिति के अध्यक्ष दिनेश बिजवे तथा संचालक सुरेश बिजवे, दीपक गिरोलकर व सुरेश मावले के खिलाफ राजेश बाबासाहेब शिरभाते द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में भादंवि की धारा 448, 451, 427 व 34 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.
इस शिकायत में राजेश शिरभाते की ओर से कहा गया कि, पहले वे जिला तैलिक समिति के अध्यक्ष हुआ करते थे. परंतु प्रतिवादी पक्ष द्वारा धर्मदाय आयुक्त के पास शिकायत किये जाने के चलते उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया और दिनेश बिजवे को अध्यक्ष पद दिया गया. जिसके खिलाफ उन्होंने नागपुर हाईकोर्ट में रिट प्रीटिशन दायर की थी और हाईकोर्ट ने धर्मदाय आयुक्त के निर्णय को स्थगित कर दिया था. ऐसे में चारों आरोपियों ने जिला तैलिक समिति के भूमिपूत्र कालोनी स्थित कार्यालय के दरवाजे पर लगा ताला तोडकर अनधिकृत रुप से भीतर प्रवेश किया तथा सभागृह में रखी वस्तूओं के साथ तोडफोड की. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है.