-
सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.४ – जिला सरकारी अस्पताल के परिसर से ढोल-ताशे के साथ रैली निकालकर कोविड १९ के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने जिला शल्य चिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम, कोविड अस्पताल के व्यवस्थापक डॉ. रूपेश खडसे समेत २० से २५ महिला व पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ बुधवार को अपराध दर्ज किया.
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम यह ३१ मई को स्वास्थ्य सेवा से सेवानिवृत्त होनेवाले थे. किंतु कोविड आपदा को ध्यान में रख सरकार ने उन्हें एक वर्ष की मुदतवृध्दि दी. उसके बाद १ जून को कर्तव्य पर आते समय उनकी ढोल-ताशे की गूंज मेें रैली निकाली गई. जिला सरकारी अस्पताल के प्रवेशद्वार पर भीड करते हुए पटाखे फोडे गये. कोरोना प्रतिबंधक नियमों का इससे उल्लंघन होने के कारण कोतवाली पुलिस ने जिला शल्य चिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम, कोविड अस्पताल के डॉ. रूपेश खडसे, गजानन खंडारे समेत २० से २५ महिला व पुरूष कर्मचारियों के खिलाफ कलम १८८, आपदा व्यवस्थापन अधिनियम ५१ (ब ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.