अमरावतीमहाराष्ट्र

साईनगर क्षेत्र में विद्युत चोरों पर अपराध दर्ज

* महावितरण को लगाया 22 हजार का चूना
अमरावती/दि.24 महावितरण के उडान पथक ने अनाधिकृत रुप से मीटर में छेडछाड करके विद्युत चोरी करनेवाले साईनगर क्षेत्र के एक घर में रहनेवाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ राजापेठ थाने में अपराध दर्ज किया है. तीनों आरोपियों ने महावितरण को 22 हजार का चूना लगाया है.अक्षय सुभाष वाकोडे (32), दो महिला निवासी प्रकाश नगर, साई नगर इस प्रकार अपराध दाखिल आरोपियों के नाम है. वहीं शिकायतकर्ता का नाम श्रीकांत कमलाकर देशमुख (53, शिवाजी नगर) है. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकांत कमलाकर विद्युत भवन में राजापेठ झोन विभाग के उडान पथक के प्रमुख है. 7 जून को श्रीकांत देशमुख पथक सहित साई नगर क्षेत्र में लोगों के घरों के विद्युत मीटर की जांच मुहिम पर थे. पथक ने अक्षय वाकोडे के दो मंजिला घर के तल माले व पहले माले पर लगे दो विद्युत मीटर की जांच की. आरोपियों द्वारा अनधिकृत रुप से मीटर के वायरों की अदला-बदली करके छेडछाड करने से विद्युत बिल कम आता है. इस कार्रवाई से आरोपियों ने अभी तक 22,201 कीमत की 867 यूनिट विद्युत का मुफ्त में उपयोग करके महावितरण का नुकसान करने की बात स्पष्ट होते ही श्रीकांत देशमुख ने इस संबंध में तीनों आरोपियों के खिलाफ राजापेठ थाने में अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button