अमरावती
शिवसेना महानगर प्रमुख समेत पांच के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.25 – स्थानीय नेहरु मैदान से 100 से 150 दुपहिया के साथ फोर व्हीलर के सहभाग से बगैर अनुमति रैली व इसके दौरान कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमावली का उल्लंघन करने के मामले में शिवसेना के पांच लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने कल रविवार को अपराध दर्ज किया है.
शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे की जयंती पर महानगर प्रमुख पराग गुडधे के नेतृत्व में कल रविवार को रैली निकाली गई. जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस उपनिरीक्षक राम गीते की शिकायत पर पराग गुडधे समेत जिला प्रमुख राजेश वानखडे, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धानेपाटिल, उपजिला प्रमुख पंजाबराव तायवाडे, जिला प्रमुख सुनील खराटे के खिलाफ भादंवि की धारा 188, सहकलम 135, मपोका के तहत अपराध दर्ज किया है.