सोना चोरी की झूठी शिकायत देने वाले सराफ के खिलाफ अपराध दर्ज
परतवाडा पुलिस ने विक्की अनासाने को किया नामजद
अमरावती/दि.17 – विगत 27 जुलाई को अमरावती के फरशी स्टॉप परिसर में रहने वाले सराफा व्यवसायी विक्की उर्फ सुनील अनासाने ने डायल 112 पर फोन करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि, अचलपुर जाते समय नायरा पेट्रोल पंप के पास उसकी कार खराब हो गई और किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार में रखी सोनों के गहनों से भरी थैली चुरा ली. पश्चात पुलिस द्वारा की गई जांच पडताल में यह शिकायत झूठी पायी गई. जिसके चलते अब परतवाडा पुलिस ने विक्की उर्फ सुनील अनासाने के खिलाफ झूठी शिकायत देने का अपराध दर्ज किया है.
बता दें कि, विगत 27 जुलाई को विक्की उर्फ सुनील अनासाने ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि, वह सोने व चांदी के गहनों की विक्री का होलसेल व्यवसायी है तथा अमरावती से सोने-चांदी के गहनों से भरी थैली लेकर अपनी ब्रेझा कार में सवार होकर अचलपुर के काशिकर ज्वेलर्स के यहां जा रहा था. इस दौरान नायरा पेट्रोल पंप के पास उसकी कार खराब हो गई, तो उसने अपनी पहचान के मैकेनिक से मोबाइल पर बात करते हुए कार में आयी खराबी को दुरुस्त करने हेतु कार के बोनट को खोला. इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार में रखे सोने के गहनों की थैली को चुरा लिया. जिसमें अंदाजन 1 किलो सोने के गहने थे. इस पूरी शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा बताये गये तथ्यों को लेकर विरोधाभास रहने के चलते परतवाडा पुलिस ने इस मामले को जांच के तहत रखा और जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, कोविड काल के दौरान विक्की अनासाने को व्यापार में काफी घाटा हुआ है तथा वह बुरी तरह से कर्ज में डूब गया है. ऐसे में लेनदारों द्वारा कर्ज की वापसी हेतु तगादा लगाया जा रहा है. जिससे बचने हेतु और खुद को थोडा समय मिलने हेतु विक्की अनासाने ने कार से गहनों की थैली चोरी हो जाने का नाटक रचा. साथ ही विक्की अनासाने ने अपने पास रहने वाला सोना अमरावती से अचलपुर के लिए निकलने से पहले ही अपनी पत्नी के पास दे दिया था और उसकी कार से कोई सोना चोरी नहीं हुआ था. इसे लेकर की गई पूछताछ में विक्की अनासाने ने भी सच को स्वीकार करते हुए पुलिस में झूठी शिकायत देने की बात मान ली. जिसके चलते विक्की अनासाने के खिलाफ बीएनएस की धारा 217 के तहत अदखल पात्र स्वरुप का अपराध दर्ज किया गया है.