अमरावती

मविआ प्रत्याशी लिंगाडे के खिलाफ अपराध दर्ज

बगैर अनुमति पोस्टर लगाने का मामला

अमरावती/दि.20 – स्नातक चुनाव के लिए मविआ के प्रत्याशी धीरज रामभाउ लिंगाडे ने बगैर अनुमति के पोस्टर लगाया. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने गुरुवार की रात लिंगाडे के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
जानकारी के अनुसार आचार संहिता का कडाई से पालन करने के लिए उडनदस्ते का गठन किया गया है. स्नातक चुनाव के मविआ प्रत्याशी धीरज लिंगाडे ने पोस्टर लगाने से पहले किसी तरह की अनुमति न लेते हुए पोस्टर लगाया. इस पर गठित उडन दस्ते के प्रमुख डी. जी. गावनेर ने गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी कि, श्री गणेशदास राठी के सामने संत गाडगे बाबा समाधि मंदिर के पास और कठोरा रोड स्थित डॉ. किटूकले अस्पताल के पास धीरज लिंगाडे के प्रचार के बैनर-पोस्टर लगाए गए है. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button