भाजपा कार्यकर्ताओं समेत 700 से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
बगैर अनुमति राजकमल चौक पर श्रद्धांजली का कार्यक्रम आयोजित करने का मामला
अमरावती/ दि.5 – हाल ही में उमेश कोल्हे की बेरहमी से हत्या की गई. उसपर भारतीय जनता पार्टी व अन्य संगठनाओं ने राजकमल चौराहे पर उस घटना के निषेध व मृत कोल्हे को श्रद्धांजली अर्पित करने का कार्यक्रम आयोजित किया था, परंतु बगैर अनुमति लिये व शहर में लागू धारा 37 (1) (3) उल्लंखन किये जाने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, सांसद अनिल बोंडे समेत पदाधिकारी, कार्यकर्ता, व्यापारी व अन्य संगठनाओं के सदस्य ऐसे 700 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के नेतृत्व में सुबह 11 बजे राजकमल चौराहे पर उमेश कोल्हे पर हुए हमले के निषेध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्रद्धांजली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में भाजपा की ओर से शहर के सभी नागरिक व व्यापारियों को श्रद्धांजली के कार्यक्रम स्थल पर बडी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया गया था. यह कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे शुरु हुआ. 12.30 बजे के दौरान कार्यक्रम स्थल पर शोेक, भजन व व्यक्तिगत रुप से श्रद्धांजली का कार्यक्रम लिया गया. इस कार्यक्रम के लिए किसी भी तरह की अनुमती न लेते हुए श्रद्धांजली का कार्यक्रम लिया गया. इतना ही नहीं तो शहर में लागू धारा 37 (1) (3) के तहत लागू प्रतिबंधात्मक आदेश का भी उल्लंघन किया. इसपर सिटी कोतवाली पुलिस ने 600 से 700 लोगों के खिलाफ दफा 135 के तहत अपराध दर्ज किया है.