अमरावती

महिला का गर्भपात कराने वाले सात लोगों पर अपराध दर्ज

डॉक्टर पति समेत सुसराल के सदस्य करते थे प्रताडित

* राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के प्रियंका कॉलोनी की घटना
अमरावती/ दि.10– राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के पुराना एमआईडीसी रोड, प्रियंका कॉलोनी में डॉक्टर पति समेत ससुराल के सात सदस्य महिला को मायके से 10 लाख रुपए लाने की मांग करते हुए महिला को प्रताडित किया. इतना ही नहीं तो तेरा कद कम है कहते हुए मानसिक रुप से प्रताडित करते रहे, इतना ही नहीं तो डॉक्टर पति ने मारपीट करते हुए गर्भवती पत्नी को गोलियां दिलाकर गर्भपात करा डाला. इस शिकायत व महिला सेल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ससुराल के सातों सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
पति मोहन मधुकर कंटाले (32), ससुर मधुकर नामदेव कंटाले (60), 52 वर्षीय सास (तीनों प्रियंका कॉलोनी), सास के पिता अंबादास डोईफोडे (70, बेलखेड, कामठा, वाशिम), 30 वर्षीय महिला, एक 50 वर्षीय पति की मौसी, सास का भाई विजय अंबादास डोईफोडे (न्यु विजय नगर, पुराना बायपास रोड, अमरावती) यह सभी दफा 498 अ, 313, 34 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. पीडित महिला ने राजापेठ पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनका आरोपी मोहन कंटाले के साथ वर्ष 2021 में विवाह हुआ. पिता ने दहेज में नगद 3 लाख रुपए व सोने के गहने दिये थे. आरोपियों ने तेरी उंचाई कम है, ऐसा चिडाते हुए प्रताडित कर मायके से 10 लाख रुपए लाने के लिए परेशान करना शुरु किया. इसी तरह एसी लाने के लिए भी परेशान किया. महिला ने मायके से रुपए नहीं लाये, इस वजह से महिला को बेदम पीटते हुए दीवाल पर धक्का मारकर घायल किया. महिला 1 माह की गर्भवती होने के बाद भी आरोपी डॉक्टर पति ने उसे गोलियां खिलाकर गर्भपात कर डाला. इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button