अमरावती

राणा दम्पत्ति समेत समर्थकों पर अपराध दर्ज

स्वागत रैली दौरान यातायात में बाधा, नियमों का उल्लंघन

अमरावती/दि.30 – सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के स्वागत के लिए भव्य रैली निकाली गई. जिस पर यातायात में बाधा निर्माण करने, देर रात तक लाउड स्पिकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने समेत कई नियमों का उल्लंघन करने को लेकर राणा दम्पत्ति समेत समर्थकों पर अलग-अलग पुलिस थानों में अपराध दर्ज किये गये है.
36 दिनों के बाद राणा दम्पत्ति शनिवार को अमरावती में दाखिल हुए. इस उपलक्ष्य में नागपुर से अमरावती तक जगह-जगहों पर उनका स्वागत किया गया. शहर के रहाटगांव चौक, इर्विन चौक, राजकमल चौक में राणा समर्थकों ने जल्लोष कर राणा दम्पत्ति को के्रेन से पुष्पमाला पहनाई. इस वक्त सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने हाथ में गदा लहराकर कार्यकर्ताओं ने जोश भरा. जिसके बाद दशहरा मैदान स्थित संकट मोचन मंदिर में हनुमान चालिसा का पठन किया गया. पश्चात शंकर नगर, निवास स्थान पर राणा दम्पत्ति का दुग्धाभिषेक किया गया. उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने भारी भीड की थी. जिससे स्वागत रैली के दौरान यातायात में बाधा पहुंचाना, रास्ता रोकना, ध्वनि प्रदूषण आदि नियमों का उल्लंघन हुआ. जिससे शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में राणा दम्पत्ति समेत कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज किये गये है.

 

Back to top button