अमरावती

‘उस’ कार चालक महिला के खिलाफ अपराध दर्ज

साईनगर के सडक हादसे में महिला की मौत का मामला

अमरावती- दि.29 राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के साईनगर स्थित साईबाबा मंदिर के पीछे साईरत्न लॉन के पास एक कार ने पैदल जा रहे पति पत्नी को जोरदार टक्कर मारी. इस दुर्घटना में पुष्पा चांदुरकर नामक महिला की मौत हो गई जबकि उनके पति आंखों से दिव्यांग बंडु चांदुरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थेे. इस मामले में मृतक पुष्पा के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने कार चला रही महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
बता दे कि सडक दुर्घटना के समय एक महिला कार चलाना सीख रही थी. उसके हाथों से कार अनियंत्रित होकर सडक हादसा हुआ. जिसमें पुष्पा चांदुरकर की मौत हो गई थी. इस समय चर्चा थी कि घटना के तुंरत बाद बगलवाली सीट पर बैठा व्यक्ति ड्राईविंग सीट पर बैठ गया और दिल का दौरा पडने का नाटककर एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया था. लेकिन इस मामले में मृत पुष्पा चांदुरकर के बेटे ने दी शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने कार चलानेवाली उस महिला के खिलाफ दफा 279, 304 (अ) 337, सहधारा 134 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Back to top button