
चांदूर रेलवे- / दि. 19 खतरे में फंसे नागरिकों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने डायल 112 यह उपयुक्त यंत्रणा की शुरुआत की है. उसके कारण जरुरतमंद व्यक्ति को तत्काल पुलिस की सहायता मिलती है. परंतु कुछ लोग डायल 112 पर कॉल कर झूठी जानकारी देते हुए पुलिस को बेफिजूल परेशान करते है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को चांदूर रेलवे में उजागर हुआ. पुलिस ने झूठी जानकारी देने वाले आकाश मोखलकर के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त के तडके आकाश माधव मोखलकर (एरंडगांव, तहसील चांदूर रेलवे) ने अपना झूठा नाम व झूठा पता बताकर दिघी कोल्हे गांव में चाकू से हमला किये जाने की जानकारी डायल 112 पर कॉल कर दी. चाकू से हमले की जानकारी मिलते ही चांदूर रेलवे पुलिस तत्काल दिघी कोल्हे गांव की ओर भागी. घटना के बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि, ऐसी कोई भी घटना गांव में नहीं हुई. तब पुलिस ने उस नंबर पर बार-बार संपर्क किया, परंतु वह फोन नहीं उठा रहा था. तब चांदूर रेलवे के थानेदार विलास कुलकर्णी ने तत्काल सायबर सेल पुलिस से संपर्क साधा. सायबर पुलिस की सहायता से झूठा कॉल करने वाले आकाश माधव मोखालकर के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.