अमरावती

कक्षा दसवीं की फर्जी मार्कलिस्ट बनाने वाले तीन लोगों पर अपराध दर्ज

सिटी कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – कक्षा दसवीं की परीक्षा में फेल होने पर भी 5 हजार रुपए में फर्जी मार्कलिस्ट बनाने का मामला बोर्ड ऑफिस में सामने आया है. यह घटना टोपे नगर के एसएससी बोर्ड में 22 नवंबर 2020 में घटीत हुई. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को धारा 465, 468, 471, 34 के तहत तीन लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया. आरोपी के नाम वरुड के कृष्णानगर में रहने वाले प्रज्वल दाते, सुनील बनारसे व अन्य एक युवक का समावेश है. इस मामले में मंगल कॉलोनी में रहने वाले नागेश दुरानी ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकात दर्ज करायी. आरोपी प्रज्वल ने बोर्ड सर्टीफिकेट की डुप्लीकेट प्रति पाने के लिए बोर्ड में आवेदन किया था, लेकिन आवेदन में दी गई मार्कलिस्ट कार्यालयीन अधिलेख से नहीं जुडने से आरोपी प्रज्वल की डुप्लीकेट मार्कलिस्ट के संदर्भ में राउत के सहायकों ने जांच की. जिसमें वह अनुत्तिर्ण होने की बात सामने आयी. जिसके बाद इस मामले का पर्दाफाश हुआ.

Related Articles

Back to top button