7 पीएम के मालिक समेत दो के खिलाफ अपराध दर्ज
सातुर्णा की देशी दुकान से बेचने के लिए ले जा रहा था दारू
बडनेरा पुलिस ने ग्राम निंभा में की छापा मार कार्रवाई
अमरावती/ दि. 30- अवैध तरीके से शराब बेचनेवालों को लायसेंसधारी जैसी दुकानों से ही गैर तरीके से शराब का माल उपलब्ध कराया जाता है. यह बात आज बडनेरा पुलिस द्बारा की गई कार्रवाई में उजागर हुई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम निंभा स्थित लोणारे लेआउट के पास पुलिस ने छापा मारकर मोटर साइकिल पर शराब की तस्करी कर रहे प्रमोद पवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके पास से करीब 60 हजार रूपए का माल बरामद किया गया. अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर रहे पवार के बताने पर पुलिस ने अवैध तरीके से शराब उपलब्ध करानेवाले सातुर्णा स्थित 7 पीएम के मालिक प्रफुल्ल जयस्वाल के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया है.
बडनेरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल पर देशी शराब का जखीरा अवैध तरीके से ले जा रहा है. इस पर पुलिस ने ग्राम निंभा स्थित लोणारे लेआउट के पास छापा मारकर मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच.27/ एपी 6774 को रोका. उस पर निंभा निवासी प्रमोद शिवलाल पवार नामक व्यक्ति प्लॉस्टिक सफेद बोरे में 144 बोतल देशी शराब ले जा रहा था. पुलिस ने वाहन समेत 60 हजार 80 रूपए का माल बरामद किया. आरोपी के बताए अनुसार व बैच नंबर के अनुसार वह माल सातुर्णा स्थित 7 पीएम के संचालक प्रफुल्ल जयस्वाल की दुकान का पाया गया. इस पर शराब ले जाने वाले आरोपी व प्रफुल्ल जयस्वाल के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है.