अमरावती

मृत मूर्गियों के मामले में अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज

आरएफओ की फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत

अमरावती / प्रतिनिधि दि.26 – बर्ड फ्ल्यू बीमारी के चलते मृत पक्षियों को खुले में डालना जन स्वास्थ्य की दृष्टि से घातक है. इसलिए वडाली वन परिक्षेत्राधिकारी ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. जिसके चलते अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने छत्री तालाब से भानखेड मार्ग पर जेवड बीट वडाली में 11 फरवरी को 50 मृत बॉयलर प्रजाति के 45 से 50 दिनों की आयु की मूर्गियां फेंक दी थी. इन मृत मूर्गियों का पंचनामा करने के बाद दो मूर्गियों के नमुने एच-1 व एन-1 जांच के लिए पुणे व भोपाल में भेजी गयी थी. जिसकी रिपोर्ट बर्ड फ्ल्यू पॉजीटिव आयी है. इस परिसर में पोल्ट्री का भी सर्वेक्षण किया गया. इस समय राजेंद्र देशमुख, पुंडलीक माकोडे, माहुलकर, पायधन, चंदनसिंह राजपुत, मिलींद राउत, जिला पशु संवर्धन उपायुक्त मोहन गोहत्रे, जिला पशु संवर्धन अधिकारी विजय रहाटे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button