अमरावती

विद्या गवई की मृत्यु में अज्ञात पर अपराध दर्ज

चायना मांजे से गला कटकर हुई थी मौत

  • पुंडलिक बाबा नगर मार्ग की घटना

अमरावती/दि.23 – दुपहिया से घर की ओर जा रही 23 वर्षीय युवती के गले में चायना मांजा फंसने से उसका गला चिरने से दर्दनाक मौत होने की घटना सोमवार की शाम 5.30 बजे के दौरान स्थानीय पुंडलिक बाबा नगर से पैराडाइज कॉलोनी मार्ग पर घटीत हुई थी. इस मामले में मृत युवती के रिश्तेदार की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सदोष मनुष्यवध यानी दफा 304 के तहत अपराध दर्ज किया है और पतंग उडाने वाले उस व्यक्ति की तलाश आरंभ कर दी. विद्या उर्फ सोनू शंकर गवई (23, पुंडलिक बाबा नगर) यह मृत युवती का नाम है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनू के पिता नया कॉटन मार्केट में सुरक्षा कर्मचारी के रुप में काम करते है. सोनू ने परिचारिका की शिक्षा ली है. जिससे वह पिछले कुछ महिनों से पैराडाइज कॉलोनी स्थित डॉ.इनामदार के यहां परिचारिका के रुप में काम करती है. सोमवार की शाम अस्पताल की ड्युटी खत्म कर वह दुपहिया से पुंडलिक बाबा नगर में घर जा रही थी. उसी समय नागपुरी गेट क्षेत्र से टूटकर आया हुआ पतंग का चायना मांजा सोनू के गले में फंस गया. सोनू दुपहिया पर रहने से दुपहिया अचानक नहीं थमी. जिससे गले में फंसे हुए चायना मांजे से सोनू का गला चिरते चले गया. वह दुपहिया से निचे गिर पडी. परिसर के लोगों ने उसे अचानक निचे गिरते देखा. उसके गले से खुन की धार लगी थी. लोगों ने उसे तत्काल इर्विन अस्पताल में दाखिल किया और उसके परिजनों को व गाडगे नगर पुलिस को जानकारी दी. इलाज के दौरान युवती की शाम 7.15 बजे मौत हो गई. रिश्तेदारोें की भीड से इर्विन अस्पताल में तनाव का माहोैल निर्माण होने से कोतवाली पुलिस ने अस्पताल में बंदोबस्त बढाया था. इस मामले में अब गाडगे नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दफा 304 के तहत अपराध दर्ज किया है.

पतंग उडाते दिखाई दिया तो सीधा लॉकअप

पुंडलिक बाबा नगर में चायना मांजे से गला काटकर एक निष्पाप युवती की हुई मौत के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. शहर के जिन इलाकों में चायना मांजे की बिक्री होती है, वहां की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. साथ ही अब पतंग उठाने वालों को भी खैर नहीं है. पुलिस ने रास्ते पर पतंग उडाने वालों के खिलाफ मुहिम छेडने का निर्णय लिया है. अगर कोई पतंग उडाते हुए दिखाई दिया तो पुलिस उसे सीधा लॉकअप में डालेगी. गौरतलब है कि चायना मांजे से राह चल रही युवती की मौत के बाद सामान्य लोगों में दहशत का माहौल है.

Related Articles

Back to top button