अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘खूनी पंजा’ वाले वीडियो को लेकर गाडगेनगर थाने में अपराध दर्ज

और आरोपी बढेंगे, चार्जशीट दाखिल होगी

* खुद निर्वाचन आयोग ने ली गंभीर दखल
अमरावती/दि. 29 – विगत 18 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा के प्रचार हेतु गाडगेनगर में गाडगेबाबा समाधी मंदिर के सामने स्थित प्रांगण पर युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से प्रचार सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें विशालकाय एलईडी स्क्रीन पर ‘खूनी पंजा’ शीर्षकवाला एक वीडियो प्रदर्शित किया गया था. जिसे आपत्तिजनक मानते हुए मौके पर उपस्थित निर्वाचन उडनदस्ता क्र. 2 के प्रमुख सुधीर मंडवे ने पूरी घटना का वीडियो चित्रिकरण करने के साथ ही बंदोबस्त हेतु तैनात पुलिस की सहायता लेते हुए उस आपत्तिजनक वीडियो के प्रदर्शन को बीच में ही रुकवाया. साथ ही इसे लेकर गाडगेनगर पुलिस थाने में आचारसंहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस मामले में शिकायतकर्ता के तौर पर खुद निर्वाचन आयोग द्वारा स्वसंज्ञान यानि सुमोटो लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है और शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरु की है. जिसके तहत फिलहाल युवा स्वाभिमान पार्टी के संजय हिंगासपुरे को आरोपी की तौर पर नामजद किया गया है. तथा जल्द ही आरोपियों की संख्या और भी बढ सकती है. साथ ही साथ चूंकि इस मामले में खुद निर्वाचन आयोग की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है तो इस मामले में संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है और इसे लेकर चार्जशीट भी जरुर दाखिल होगी.

इस संदर्भ में निर्वाचन विभाग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 18 अप्रैल को शाम 5 से रात 10 बजे तक युवा स्वाभिमान पार्टी के शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे ने संत गाडगेबाबा मंदिर के मैदान पर भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा की प्रचार सभा हेतु अनुमति प्राप्त की थी. ऐसे में प्रचार सभा के दौरान निर्वाचन आयोग के नियमों का बराबर पालन हो रहा है अथवा नहीं यह देखने के लिए जिला निर्वाचन विभाग के उडनदस्ते के प्रमुख सुधीर मंडवे, सहायक आशीष डांगे व पुलिस कर्मी नरेश बावने के साथ ही उडनदस्ता क्र. 1 के प्रमुख मनोज ढोंगे व उडनदस्ता क्र. 3 के प्रमुख पंकज मोहोड भी अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे. इस प्रचार सभा के दौरान निर्वाचन विभाग की वीएसटी टीम के वीडिओग्राफर कैलास पुलवडे द्वारा सभा के आयोजन की वीडिओग्राफी की जा रही थी. इस सभा में भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा व विधायक रवि राणा का रात 9.15 बजे आगमन हुआ था. जिसके बाद सभा के आयोजक द्वारा मंच पर लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर एक आपत्तिजनक वीडियो प्रदर्शित किया गया. जिसकी ओर ध्यान जाते ही बंदोबस्त में तैनात पुलिस अधिकारियों ने आयोजको को समझाबुझाकर उस वीडिओ का प्रसारण बंद करवाया. साथ ही भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा ने सभा हेतु निर्धारित समय से ज्यादा समय तक भाषण दिया. जिससे समय की मर्यादा का भी उल्लंघन हुआ. ऐसे में निर्वाचन विभाग के उडनदस्ते द्वारा निर्वाचन विभाग को सूचित करने साथ ही गाडगेनगर पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई और निर्वाचन आयोग की ओर से जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए संजय हिंगासपुरे को नामजद कर लिया गया है. साथ ही इस मामले में जारी जांच को देखते हुए आरोपियों की संख्या में और भी अधिक इजाफा हो सकता है.

 

Related Articles

Back to top button