अमरावती

14 लाख की ऑनलाइन धोखाधडी में अपराध दर्ज

 मोबाइल नंबर का डेटा जमा कर रही पुलिस

  • फेसबुक व बैंक को भेजे पत्र, जानकारी मांगी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत वलगांव रोड पर पाकिजा कॉलोनी में रहने वाली एक सेवानिवृत्त शिक्षिका को फेसबुक पर फे्रंड रिक्वेस्ट भेजकर उसे वॉट्सएप मैसेज कर और उसके साथ मित्रता कर विदेश से पार्सल गिफ्ट भेजे ऐसा कहकर तथा कस्टम ऑफिस में पैसे भरकर पैसे ले जाने और विविध कारणों के चलते कुल 14 लाख 77 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी करने के मामले में सायबर सेल ने कल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दफा 419, 420 तथा सूचना व तकनीकी कानून की धारा 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है. पुलिस के अनुसार मायकल सुमेर यू आर एल डब्ल्यूडब्ल्यू फेसबुक डॉट कॉम डॉट प्रोफाईल आयडी नंबर 100040067649468 धारक तथा वॉट्सएप नंबर 447448547502 और 8409310507 तथा 918099668869 धारक ने यह धोखाधडी की. पुलिस ने फेसबुक व जिस बैंक अकाउंट पर पैसे भेेजे गए उस बैंक को पत्रव्यहार कर खाते बाबत जानकारी मांगी है तथा जिस नंबर से कॉल आये उसका पूरा डेटा भी मांगा है.

Related Articles

Back to top button