अमरावती

कृषि अधिकारी से मारपीट करने वाले पर अपराध दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.30 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत विभागीय कृषि सहसंचालक कार्यालय में कार्यरत विरेंद्र वामनराव भोयर नामक कर्मचारी से गालीगलौच और मारपीट करने के मामले में गाडगे नगर पुलस ने नांदगांव खंडेश्वर निवासी सुरेश शालिकराम राजगुरे (68) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार विरेंद्र भोयर कल अपने कार्यालय में बैठे थे. उसी दौरान सुरेश राजगुरे वहां पहुंचा और सूचना अधिकार में दी हुई सात आवेदनों की जानकारी 2 मीनट में देने के लिए गालीगलौच करने लगा. राजगुरे ने भोयर की कॉलर पकडकर उसे निचे खिचा, मारपीट की, टेबल पर रखी फाईल फेंक दी. सुरेश राजगुरे यह बार-बार ऑफिस में आकर शासकीय काम में बाधा निर्माण करते है, इस तरह की शिकायत पर पुलिस ने सुरेश राजगुरे के खिलाफ 353, 452, 504, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button