चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.१४ – भाजपा (BJP) विधायक निलेश राणे के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए. ऐसी मांग चांदूर रेलवे वंचित बहुजन आघाडी की ओर से की गई. वंचित आघाडी द्वारा स्थानीय पुलिसस्टेशन में विधायक राणे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. शिकायत में कहा गया है कि वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. बालासाहब आंबेडकर (Adv Balasaheb Ambedkar) पर विधायक राणे द्वारा अपमानजनक ट्विट किया गया है. जिसमें उनका अपमान हुआ है.
एड. बालासाहब आंबेडकर विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के नाती है और बहुजन समाज के स्वाभिमानी नेता है. जनसामान्य में उनके प्रति श्रद्धा की भावना है. ऐसे में निलेश राणे द्वारा किए गए ट्विट की वजह से आंबेडकरी व भीम सैनिकों में रोष व्याप्त है. राजनीति में व्यक्तिगत छिंटाकसी मान्य नहीं की जाएगी. जिसमें बहुजनों की भावनाओ को समझते हुए विधायक राणे पर अपराध दर्ज किया जाए ऐसी शिकायत की गई.
इस समय वंचित बहुजन आघाडी पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रा. रवींद्र मेढे, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रेमचंद अंबादे, युवक आघाडी के जिलाउपाध्यक्ष अजय राउत, तहसील आघाडी अध्यक्ष बेबीनंदा लाडंगे, उपाध्यक्ष अनिता धवने, सचिव निशा लढे, शहर अध्यक्षा उषा वाहणे, सचिव गजानन मोहोड, शिवदास लोणारे, संगठक मनोज राउत, अनिल इंगोले, युवक आघाडी के तहसील अध्यक्ष संदीप गवई, रवींद्र मेश्राम, अश्विन पाटील, सुनील वानखडे उपस्थित थे.