दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.३० – वन क्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या मामले में निषेध करने के चक्कर में सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा आदिवासियों व हिंदूओं के पवित्र त्यौहार होली दहन का अपमान किया गया है. जिससे हिंदूओं व आदिवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. ऐसे में राणा दम्पत्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाये, इस आशय की मांग शिवसेना की दर्यापुर शाखा द्वारा उठायी गयी है. दर्यापुर के शिवसेना तहसील प्रमुख गोपाल पाटील अरबट, शहर प्रमुख रविंद्र गणोरकर सहित अंकुश कावडकर व सचिन कोरडे आदि शिवसेना पदाधिकारियों द्वारा दर्यापुर पुलिस को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा ने अपने समर्थकों के साथ केवल सोशल मीडिया पर प्रसिध्दी प्राप्त करने हेतु हिंदू धर्म के पवित्र त्यौहार होली पर चप्पल व जुते का हार चढाया और इसका वीडियो सोशल मिडीया पर वायरल किया. इसकी वजह से हिंदूओं व आदिवासियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. अत: राणा दम्पत्ति के खिलाफ धार्मिक तनाव फैलाने के संदर्भ में फौजदारी मामला दर्ज किया जाये.