अमरावती

सत्यशोधन समिति पर अपराध दर्ज किया जाए

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की मांग

अमरावती/ दि.31 –नागपुर की सत्यशोधन समिति पर फौजदारी के तहत अपराध दर्ज किया जाए ऐसी मांग इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन अचलपुर उपविभागीय अधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, 17 अप्रैल को अचलपुर के दुल्हा गेट पर झंडा फहराने को लेकर दंगा हुआ था, जिसकी जांच करने हेतु नागपुर से अनाधिकृत सत्यशोधन समिति आयी थी और समिति व्दारा होटल में बैठक जांच की गई, रिपोर्ट पेश की गई. इस समिति को मान्यता प्राप्त नहीं हैं. समिति व्दारा अल्पसंख्याकों को निशाना बनाकर आतंकवाद ठहराने का काम किया. जिसमें सत्यशोधन समिति अध्यक्ष डॉ. उदय निरगुडकर, दत्ता शिर्के, दिलीप ठाकरे, मीना खडकार, संजय भेंडे, प्रवीण मुधोलकर पर अपराध दर्ज किया जाए. समिति के सदस्यों ने अचलपुर में हिंदू-मुस्लिम, भाईचारा व गंगा-जमुनी संस्कृति को बदनाम करने का प्रयास किया हैं ऐसा निवेदन में कहा गया. निवेदन सौंपते समय मुस्लिम लीग प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष इमरान अशरफी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रहीम भारती, प्रदेश सचिव तथा अचलपुर शहर अध्यक्ष अब्दुल मजीद, सै. सलीम कुरैशी, मुन्ना सौदागर, सै. रफीक, मो. मकसूद अहमद उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button