अमरावती

शरजील उस्मानी के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए

हिंदू हुँकार संगठना ने की सिटी कोतवाली में शिकायत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – पुणे स्थित गणेशकला क्रीडा मंदिर के सभागृह में 30 जनवरी को आयोजित एल्गार परिषद 2021 कार्यक्रम में आयोजकों ने अलीगढ मुस्लिम विद्यापीठ के शरजील उस्मानी को वक्ता के रुप में आमंत्रित किया था. वक्ता शरजील उस्मानी ने अपने बयान में हिंदू समाज व देश का अपमान किया और अपमानजनक भडकाऊ बयान दिया. जिससे हिंदूओं की भावना आहत हुई. शरजील उस्मानी ने दो समाज के बीच धार्मिक दरारे पैदा करने वाला बयान दिया जिसमें शरजील उस्मानी पर अपराध दर्ज किया जाए. ऐसी मांग हिंदू हुँकार संगठना ने सिटी कोतवाली के थानेदार विवेकानंद राउत से शिकायत दर्ज करते समय की.
वक्ता शरजील उस्मानी ने अपने वक्तव्य में कहा था कि हिंदुस्थान में हिंदू समाज बूरी तरीके से सड चुका है. उस्मानी द्बारा दिया गया यह बयान भारतीय दंडसंहिता की कलम क्रमांक 153 ए व 259 ए के अंतर्गत अपराध है. शरजील उस्मानी ने न्याय व्यवस्था, कानून मंडल व प्रशासकीय व्यवस्था का अपमान करते हुए कहा था कि मैं भारतीय संघराज्य को मानता नहीं. भारतीय संघराज्य घृणा निर्माण करने वाला है यह बयान दंडसंहिता की कलम 224 ए अनुसार अपराध है.
शरजील उस्मानी द्बारा दिए गए बयानों पर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करें ऐसी मांग हिंदू हुँकार संगठना द्बारा की गई है, और शरजील उस्मानी के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज की गई. इस समय हिंदू हुँकार संगठना अध्यक्ष सुधीर बोपुलकर, गणेश गौड, दीपक कस्बेकर, अभिनव हिरुलकर, शंतनु फुकटे, सुमीत अनासाने, आर्शीवाद गौड, अमन मानकर, अंकेश साहु, उदय चौधरी, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button