अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस का अपमान करनेवालों पर दर्ज हो अपराध

पुलिस बॉईज संगठन ने सीपी आरती सिंह को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.8- सभी सर्वसामान्य लोगों के जानोमाल की सुरक्षा के लिए पुलिस महकमे के अधिकारी व कर्मचारी चौबीसो घंटे बिना रूके व बिना थके कार्य करते है और कानून व व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा समूचित सम्मान किया जाना अपेक्षित है. लेकिन यदि कोई भी व्यक्ति जानबूझकर पुलिस अधिकारियों के साथ हुज्जतबाजी करते हुए पुलिस महकमे की अवमानना करता है, तो उसके खिलाफ योग्य कार्रवाई भी की जानी चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन महाराष्ट्र पुलिस बॉईज संगठन द्वारा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार मनीष ठाकरे को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, गत रोज जिले की सांसद नवनीत राणा द्वारा राजापेठ पुलिस स्टेशन में हंगामा करते हुए शहर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली एवं राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार मनीष ठाकरे के साथ अवमाननापूर्ण ढंग से बात की गई और असंसदीय शब्दों तक का प्रयोग किया गया. साथ ही साथ पुलिस स्टेशन में चलनेवाले कामकाज में लंबे समय तक बाधा डाली गई. इन सब बातों के मद्देनजर सांसद नवनीत राणा व उनके साथ आये सभी लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button